Wednesday, December 17

जौनपुर।बस्ती और विद्यालय के निकट खोली गई सर आपकी दुकान ग्रामीणों में रोष।

बस्ती और विद्यालय के निकट खोली गई सर आपकी दुकान ग्रामीणों में रोष।

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय रमनीपुर, के पास अचानक खोली गई शराब की दुकान से स्थानीय विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। विद्यालय से महज़ 140 मीटर की दूरी पर दुकान खुलने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं और इसका सीधा असर विद्यालय में नामांकन पर पड़ता दिखाई दे रहा है,और यही इलाका एकदम बस्ती से सटा हुआ है जिससे ग्रामीण महिलाएं भी चिंतित हैं।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक रंजन सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान के खुलने से न केवल उनके विद्यालय, बल्कि प्राथमिक विद्यालय रामनगर और पं. राजबली शिक्षण संस्थान सहित अन्य आसपास के शिक्षण संस्थानों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

अभिभावकों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं। लड़कियों की आवाजाही मुख्य मार्ग से होती है, जहां अब असामाजिक तत्वों की मौजूदगी का खतरा बढ़ गया है। श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर और खुटहन जैसे कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

प्रधानाध्यापक आलोक रंजन सिंह ने बताया कि कई अभिभावकों ने साफ कहा है कि वे अब अपने बच्चों को इस विद्यालय में नहीं भेज पाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।स्थानीय लोगों और शिक्षक समुदाय ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया और नारेबाजी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *