
निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में हुआ बसपा के कैडर कैम्प का आयोजन ।
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निज़ामाबाद पेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में बसपा कैडर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में बहुजन समाज पार्टी को नीतियों को बताया गया।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी मुख्य कोआर्डिनेटर आजमगढ़ वाराणसी मण्डल दिनेश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया । कैडर कैम्प को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देश को बताया। कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घर घर जाकरसेक्टर,बूथ समीक्षा करें । सेक्टर बूथ का का गठन करें । अभियान चला कर सदस्य बनाये । लोगों को पार्टी की रीतियों नीतियों एवं पूर्व की बीएसपी सरकार की उपलब्धियों को बतायें ।2027 में पुनः बीएसपी सरकार बनाने को तैयार रहे। आज भी बसपा सरकार के कार्यकाल को पूरे प्रदेश में लोग याद कर रहे हैं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,मो शाकिर प्रधान, शाहिद सेंदुरी,ड़ा मायाराम, विनोद कुमार, मुकेश कुमार,विजप़काश गौतम,डा बाबूराम, आदि लोग मौजूद रहे।
