Friday, December 19

बदायूं सांसद ने प्रसिद्ध काली माता के मंदिर में की पूजा अर्चना कन्याओं को किया प्रसाद वितरण

बदायूं सांसद ने प्रसिद्ध काली माता के मंदिर में की पूजा अर्चना कन्याओं को किया प्रसाद वितरण

वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज को पीछे धकेलने का प्रयास सपा करेगी इसका पुरजोर विरोध : आदित्य यादव

बदायूं / जनपद से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने अपने जनपदीय प्रवास के दौरान आज बदायूं की प्रसिद्ध काली माता के मंदिर में जाकर माथा टेका और पूजा अर्चना की इसके साथ उन्होंने मंदिर में कन्याओं को प्रसाद वितरण भी किया इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल को गलत बताते हुए इसका विरोध करने की बात भी कही।

उन्होंने लोकसभा में आज पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पहले ही कह चुकी है कि वह वक्फ संशोधन बिल का विरोध करेगी पार्टी का शिष्ट नेतृत्व लोकसभा में मौजूद रहेगा और पार्टी पुर जोर तरीके से इसका विरोध करेगी और यह बिल मुस्लिम समाज को पीछे धकेलना का प्रयास है। उनकी वो जमीनें उनके परिवारों ने उनके लोगो ने अपने धर्म अपने गुरुओं के आस्था में आने वाली पीढ़ी के लिए उनकी समृद्धि के लिए दी थी उस उद्देश्य को खत्म करने का प्रयास सरकार कर रही है आने वाले समय में समाजवादी पार्टी इसका विरोध संसद से लेकर सड़क तक करेगी।

वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार नैनीताल उधम सिंह नगर के नाम बदलने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए बनाई जाती नाम बदलने से कोई विकास नहीं होता और एक अतिरिक्त बोझ पड़ता है इस सरकार में शुरू हुई नाम बदलने की प्रथा एक बहुत गलत प्रथा है अगर उनको करना ही है तो उत्तराखंड को विकास के रास्ते पर ले जाएं टूरिज्म वहां कैसे बढ़ सके वहां के लोगों को जिन्हें रोजगार के सीमित अवसर है वह कैसे रोजगार बड़ा जाएं वहां के लोगों के कैसे रोजगार की स्रोत बढ़ाई जाए ताकि उन लोगों को रोजगार मिल सके इस पर चिंतन करना चाहिए ना कि नाम बदलने की राजनीति पर हम जाए ।

इस मौके पर ओमवीर सिंह, केoपीo राठौर, भानु प्रकाश भानु, अनिल गोस्वामी, सिद्धार्थ सिंह, जबर सिंह, सोमेन्द्र यादव सहित प्रमुख लोग साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *