Thursday, December 18

हापुड़।अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन चोर 15 मोटरसाइकिल एवं तमंचे सहित गिरफ्तार किया।

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन चोर 15 मोटरसाइकिल एवं तमंचे सहित गिरफ्तार किया।

 लेखराज कौशल 

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह की हापुड़ पुलिस एवं शॉर्ट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को चोरी की 15 मोटरसाइकिल एवं तमंचे सहित गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि थाना पिलखुवा पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 मोटर साइकिल व अवैध असलहा बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिसिया पूछताछ में बरामद मोटर साइकिलों में से 06 मोटर साइकिल थाना पिलखुवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया है जिनके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकत हैं।

वही इस मामले को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर/अपराधी हैं। जिनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। और घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹20000 देकर पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *