
ईद की नमाज़ में सजदे में झुके हजारों सर मुल्क में अमन ओ आमान के साथ मुल्क की सलामती की हुई दुआ
मुजीब खान
शाहजहांपुर / रमजान के पवित्र माह की समाप्ति के बाद मनाया जाने वाला ईद उल फित्र का त्योहार जनपद में धूमधाम से शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ नगर की ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज के बाद मुल्क में अमन ओ आमान की दुआ के साथ मुल्क में भाईचारा कायम रखने और शांति की दुआ की गई इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
आज सुबह सात बजे से ही ईदगाह बड़े खुत्बे में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुस्लिम समाज के अधितकर लोग परंपरागत लिबास कुर्ता-पायजामा और सिर पर टोपी लगाए थे। ईदगाह के अंदर लोग कतारबद्ध होकर बैठ गए। शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने लोगों को ईद की नमाज का तरीका बताया।
फिर ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की। लोगों ने गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदगाह में मेले में लोगों ने खरीदारी की। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। ईदगाह में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
कुछ लोगों को हमारी अजान की आवाज पसंद नहीं
ईद की नमाज से पहले शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने कहा कि दुनिया में आने का मकसद इबादत करना था। वह कौम जिसे इबादत के लिए पैदा किया गया। वह अपने मकसद को भूल गई। जो इबादत के मकसद को भूल जाए, उसकी जमानत कोई नहीं ले सकता है। शहर इमाम ने कहा कि जब पैगंबर ए इस्लाम की तालीम पर कौम ने इबादत की तो अल्लाह ने कामयाबी दी। एक जमाना था जब पूरी दुनिया में मुस्लिमों का राज था। उन्होंने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज पर पाबंदी लगाए जाने पर कहा कि कुछ लोगों को अजान की आवाज पसंद नहीं है।
इसके अलावा शहर की मिश्रीपुर गदियाना छोटे खुतबे के अलावा शहर की जामा मस्जिद सहित अनेक मस्जिदों के साथ जनपद के कस्बा कटरा तिलहर जलालाबाद कांट पुवायां खुटार बंडा जैतापुर गाड़िया रंगीन खुदागंज अल्हा गंज की ईदगाहों और सैकडो मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई जनपद की सभी ईदगाहों और मस्जिदों में प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स का व्यापक इंतजाम किया गया था किंतु सभी मुस्लिम भाइयों ने शांति पूर्वक नमाज अदा की ।

