
भरी आबादी में बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार चाचा भतीजा को रौंदा दोनों की हुई दर्दनाक मौत
मुजीब खान
शाहजहांपुर / बीती रात जब सब लोग रमजान की समाप्ति पर ईद के चांद निकलने की खुशिया मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दे रहे थे इसी बीच कुदरत ने एक परिवार दुखो का पहाड़ गिराने का काम करते हुए ईद को खुशियों को ग़म में बदल दिया हुआ यूं महानगर के निवासी एक परिवार में ईद का चांद निकलने की खुशियां मनाई जा रही थी एक छोटे बच्चे ने आइस्क्रीम खाने की जिद शुरू कर दी जिसे पूरा करने के लिए उसके चाचा उसको बाइक पर बैठा कर जा ही रहे तभी अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनो को बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया वही घटना के बाद चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया पुलिस शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी दानिश (35) का पांच वर्षीय भतीजा अजहर हुसैन ईद का चांद निकलने के बाद आइसक्रीम खाने की जिद करने लगा, जिसके बाद वह भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब दानिश गर्रा पुल के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
भरी आबादी में तेज रफ्तार वाहन बन चुके है मुसीबत
जिस इलाके में दुर्घटना हुई है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण बरेली मोड इत्यादि जगहों पर जाने के मुख्य मार्ग भी जिस पर दिन छोटे बड़े वाहन फर्राटा भरते देखे जा सकते है आय दिन इन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर लोग घायल होते रहते है किंतु इस पर महानगर का ट्रैफिक विभाग और पुलिस विभाग ध्यान नहीं देता जिसके कारण लोड वाहन भी पूरी स्पीड के साथ बहनों को भगाते देखे जा सकते है जिसके परिणाम स्वरूप आज एक मासूम और युवक को अपनी जान गवानी पड़ी ।

