Tuesday, December 16

जैनपुर।बदलापुर को मिली इनडोर खेल स्टेडियम की सौगात, 6 करोड़ 46 लख रुपए से बनेगा इंडोर स्टेडियम।

बदलापुर को मिली इनडोर खेल स्टेडियम की सौगात, 6 करोड़ 46 लख रुपए से बनेगा इंडोर स्टेडियम।

जौनपुर।बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में इनडोर खेल स्टेडियम के निर्माण की सौगात मिली है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कुल 6 करोड़ 46 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 3 करोड़ 23 लाख रुपए की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयासों से बदलापुर तहसील में यह पहला इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:

कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कुश्ती और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं से लैस होगा यह इंडोर स्टेडियम।

कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था, रिंग, कोर्ट और चेंजिंग रूम, खिलाड़ियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की जायेगी।

विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि बदलापुर में खेल स्टेडियम के अभाव में अब तक बड़े खेल आयोजन नहीं हो पाते थे। लेकिन इस नए इनडोर स्टेडियम के निर्माण से स्थानीय खिलाड़ियों को उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे और बदलापुर ही नहीं पूरा जनपद के इस स्टेडियम से लाभान्वित होंगे और खेल की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह उपलब्धि के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *