Tuesday, December 16

बलिया।चैत्र नवरात्र पर श्रद्धालु भक्तों का पूजन हेतु मन्दिरो़ पर लगा रहा रेला

बलिया।चैत्र नवरात्र पर श्रद्धालु भक्तों का पूजन हेतु मन्दिरो़ पर लगा रहा रेला

संजीव सिंह बलिया। चैत्र वासन्तिक नवरात्र के पहले दिन मन्दिरों में श्रद्धालु भक्तों की भारी भींड उमड़ पड़ी। अल सुबह सुबह लेकर शाम तक जय माता के जयकारे की गूंज रही। नवरात्र को देखते हुए सेव केला कन आदि फलों के दामों में इजाफा हो गया है। स्थानीय नगर पंचायत स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर जगत जननी जगदम्बा भवानी के पूजन अर्चन के लिए प्रातः काल से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुजन यथाशिघ्र पूजन करके मां दुर्गा से आशीष लिया। जय मां दुर्गे हरहर महादेव के उद्घोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। भक्त गण अपने घरों में कलश स्थापना कर मां भगवती का विधि विधान से श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया। विभिन्न घरों में मां दुर्गा के पाठ का आयोजन किया गया।

या देवी सर्वभुतेषु ——- सर्व मंगल मांगले के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नगर पंचायत के प्राचीन दुर्गा मन्दिर, बाजार दुर्गा मंदिर, ब्लाक दुर्गा मन्दिर सहित क्षेत्र के श्रीनाथ बाबा नरहीं, कामेश्वर नाथ मंदिर पाण्डेयपुर, चण्डीहार मठ सारी सलेमपुर, ढेकवारी स्थित बाबा नर्वदेश्वर महादेव, कोठियां स्थिति सधुआइन की कुटी बाबा भोले नाथ मंदिर आदि क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर देवालयों पर श्रद्धालु भक्तों ने जल अक्षत पुष्प प्रसाद सहित सर्वोच्चार विधि से मां भगवती के पूजन अर्चन किये। घरों में माता रानी के लिए कलश स्थापना अखण्ड दीप के साथ मां दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुआ। लोगों ने मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा। महिला पुरुष सहित युवा युवती भी पुजन अर्चन करने में पीछे नहीं रहे। थानाध्यक्ष कौशल पाठक अपने हमराहियों के साथ दिनभर चक्रमण करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *