
अभोली ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय मसूधी में किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन।
शरद बिंद/भदोही
दुर्गागंज भदोही। अभोली ब्लॉक की प्राथमिक विद्यालय मसूधी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में कक्षा 5 हो चुके छात्रों की विद्यालय के छात्रों द्वारा और शिक्षकों के द्वारा भावुकता के साथ उपहार देकर उन्हें विदा किया । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विंध्यवासिनी पांडे ने कहा कि आज कक्षा 5 बच्चों की विदाई का यह पल बहुत दुखदाई जरूर होता है लेकिन यह एक व्यवस्था है कि एक कक्षा पास होने के बाद अगली कक्षा में पहुंचना होता है और आप आगे की कक्षा में प्रवेश ले और मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार यादव ने आशीर्वाद देते हुए बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कौन कहता है आसमान में सुराख हो नहीं सकता एक पत्थर तबीयत से तो उछालो यारो। अर्थात जिस क्षेत्र में आपको जाना है उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी सफलता जरूर मिलेगी। इस मौके पर सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार पांडे, अनिल कुमार, अभिषेक पांडे ,शेष कला,शैलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

