
बदायूं।नाबालिग लड़की की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करके लड़की का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास ।
गैंग बनकर लड़कियों को करते हैं टारगेट।
थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही
बदायूं । नाबालिग़ लड़की की फोटो एडिट करके कुछ लोगों के सोशल मीडिया पर वायरल के लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और परिजनों से रुपयों की भी मांग की ।थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाही शुरू की।वहीं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शनिवार को बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जिसमें कस्बा उसावां के वार्ड नंबर 5 निवासी नाबालिग 14 वर्षीय लड़की को कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।वहीं लड़की के पिता ने थाना पुलिस को दी, तहरीर के मुताबिक कस्बा उसावां के ही फराज अली पुत्र फकरूद्दीन नन्हे जमील अकील पुत्रगण रहीश व फकरूद्दीन पुत्र अलाउद्दीन आदि ने धर्म परिवर्तन करने के लिए मेरी पुत्री को बहलाया फुसलाया और उसकी फोटो को एडिट करके अर्धनग्न बनाकर उस फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए तीन लाख रूपये की मांग की।वहीं फराज, नन्हे, अकील और जमील ने मेरी बेटी से समय समय पर रूपये एठते रहे है। जिससे मेरा लाखो रूपये मेरी पुत्री से ऐंठ लिए, और फराज नन्हे अकील व जमील ने उसके साथ सामूहिक रूप से धर्मान्तर का प्रयास किया तो उसने धर्मान्तरण के लिए मना कर दिया ।तो मेरी पुत्री की किसी एप्लीकेशन द्वारा एडिट की हुई फोटो व विडियो 20 मार्च को इंटरनेट पर वायरल कर दिये ।वहीं लड़की के पिता ने तहरीर में लिखा कि पुत्री व मेरा समाज में मुहें दिखाने के लायक नहीं है । ऐसी स्थिति में हम और हमारी पुत्री को आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा इन सभी का कस्बे में एक गैंग है। जो हिन्दु परिवार की नाबालिग लडकियो को फसाकर लव जिहाद व धर्म परिवर्तन का कार्य कराते है और उनकी विडियो बनाकर लाखो रूपये की माग करते है ज्यादातर लोग बेइज्जती की वजह से लोग पुलिस से शिकायत नहीं कर पा रहे है। है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

