Monday, December 15

बलिया।सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रंगों का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न 

सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रंगों का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न 

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। रंगों व अबीर गुलाल के आदान प्रदान एवं ढोल मजीरा के साथ जगह जगह जुलूस निकालने के साथ ही सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली शुक्रवार को नगर तथा क्षेत्र में परम्परागत तरीक़े से मनाया गया।

इस अवसर पर जहां स्थानीय नगर तथा ग्राम्यांचलों में नागरिकों ने जम कर होली खेलने के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाया वहीं दोपहर बाद अच्छी तरह से नहा धो नए वस्त्र धारण कर एक दूसरे के घर जा कर होली की शुभकामना के आदान प्रदान के साथ ही इस अवसर पर बनने वाले विशेष पकवानों का स्वाद चखा।

इस अवसर पर रमजान के जुमा का नमाज़ भी शांतिपूर्ण वातारण में सम्पन्न हो जाने से सभी पक्षों ने राहत की सांस ली। होली और जुमा एक ही दिन पड़ जाने से लोग काफी सशंकित थे किन्तु कहीं से भी किसी तरह के तनाव की खबर नहीं है क्योंकि इस के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मूड में रही और आवश्यक स्थानों पर प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

साथ ही जुमा का नमाज अदा होने वाली मस्जिदों पर प्रशासन की विशेष नजर थी और हर मस्जिद पर भी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *