
पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर आमजनो को कराया सुरक्षा का एहसास होली त्योहार व माहे रमजान को लेकर पुलिस सतर्क।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। आगामी पर्व-होलिकोत्सव, होली, ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने थाना नगरा क्षेत्र अंतर्गत लाव लश्कर के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
त्योहारों के अवसर पर नगरा थाना क्षेत्र के नगरपंचायत के बाजार कस्बा अन्तर्गत भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पर्वों को सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया। अधीक्षक द्वारा भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने का अपील किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही। यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, प्रभारी निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक व पीआरओ पुलिस अधीक्षक नि. चन्द्रभाष्कर द्विवेदी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

