Thursday, December 18

बदायूँ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 227 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 227 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न ।

उसावां ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 32जोड़ो का विवाह हुआ संपन्न ।

मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने दिया आशीर्वाद ।

बदायूँ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को दातागंज रोड स्थित एच0पी0 इंस्टीट्यूट के ग्राउंड एवं विकासखंड मुख्यालय समरेर तथा विकासखंड मुख्यालय उसावा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जनपद बदायूं में कुल 162 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 12 मुस्लिम एवं 31 बौद्ध जोड़े सम्मिलित हुए। जनपद बदायूं स्थित कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 वहीं उसावां ब्लॉक मुख्यालय पर 32 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।जिसमें सभी हिंदू जोड़े सम्मिलित हुए।विकासखंड मुख्यालय समरेर में 33 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जिसमें 32 हिंदू और 01 मुस्लिम जोड़ा सम्मिलित हुए।

 वहीं जनपद बदायूं में सदर विधायक एवं उनकी समिति हरि बोल द्वारा समस्त जोड़ों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किया गया। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा 51 हजार रुपए की धनराशि व्यय की जाती है। योजना में पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ जोड़ों का चयन किया जाता है इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जोड़ों को शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

  मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सास बहू मिलजुल कर रहे, यदि बहू से कोई गलती हो जाती है तो सासु मां उसे क्षमा करें। गृहस्थी को पूरे मनोयोग से संचालित करें। हेलमेट भेंट करते हुए कहा यह आपको मैं जीवन रक्षा कवच भेंट कर रहा हूं। इसके लिए आप सभी लोग प्रयोग करें और दुर्घटनाओं से बचें।

दातागंज विधायक राजीव सिंह ने कहा कि गृहस्थी दो गाड़ी के पहिए है और इनमें संतुलन होना बहुत ही आवश्यक है। आप सब लोगों से मैं अपील करता हूं कि गृहस्थी का संचालन समझदारी एवं संतुलन के साथ करें।वहीं योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब कन्याओं की शादी का जिम्मा अब सरकार उठा रही है , पात्र व्यक्ति किसी भी जाति का हो उसे योजना का लाभ मिल रहा है , इसी वजट सत्र में शादी अनुदान को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया , पहले 51 हजार रुपये खर्च होते थे अब आगे से एक लाख रुपये का वजट में प्रबधान किया गया है । विवाह समारोह में एसडीएम दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह , तहसीलदार सुरेन्द्रपाल सिंह , म्याऊँ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि केसी शाक्य , बीडीओ मनीष वर्मा , पूर्व भाजपा मडंल अध्यक्ष भावेश प्रताप सिंह , पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल लोधी , डीके गुप्ता , आदेश कुमार , दीपक कुमार , महिला मोर्चा की राममूर्ति शाक्य , भाजपा नेता जदुनाथ सिंह , सन्तोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक, जिला उपाध्यक्ष, दुर्गेश वाष्णेय जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव युवा भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *