Tuesday, December 16

भदोही।ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने ग्रामीणों को दी जानकारी। 

ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने ग्रामीणों को दी जानकारी। 

पंचायत सहायक अन्नू पांडे को सेवा से बाहर करने का दिया गया निर्देश।

भदोही/दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीरा पुर में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ग्राम सचिवालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान अमीना बेगम की अध्यक्षता में की गई। खंड विकास अधिकारी अनिल राय ने ग्रामीण के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा किया। जिसमें सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक शौचालय की शिकायत आई कि समय पर सचिवालय पर पंचायत सहायक अन्नू पांडे कभी नहीं आती है जिससे ग्रामीणों को फार्म रजिस्ट्री जन्म प्रमाण पत्र लेकर काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है और बाहर जाकर भारी रकम अदा करनी पड़ती है। पंचायत सहायक को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने कहां की गांव में लगाए गए छोटे हैंडपंप इस समय पानी छोड़ दिए हैं तथा मिशन जल शक्ति के तहत पानी सप्लाई करने का दावा हवा हवाई अभी तक टंकी का निर्माण नहीं हो पाया और बहुत से घरों तक पानी के लिए हैंड पोस्ट कनेक्शन नहीं दिया गया इस पर बी डी ओ ने सचिव की निर्देशित कर कहा कि हैंड पंप में यदि पाइप फटी हो या कम पड़ रही हो तो पाइप और डालकर सही करवाए। आवास न पाने वाले पात्र लोगों का कागज लेकर ऑनलाइन कर सर्वे करने का सचिव को निर्देशित किया गया ।चौपाल में आए महिला पुरुषों ने मनरेगा की मजदूरी न मिलने की शिकायत की कहा कि 3 महीने से हम लोग तालाब खुदाई कर रहे हैं लेकिन पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है कैसे जीविका चलाएं ।इस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जैसे ही पैसा आएगा आप लोगों के खाते भेज दिया जाएगा । इस मौके पर गयासुद्दीन, सचिव नीतू शुक्ला,हल्का लेखपाल मूलचंद ,केशव बिंद,मुन्नीलाल गौतम कन्हैयालाल , लैसानी, राम प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार ,गोविंद, शीतला ,कृपा शंकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *