Thursday, December 18

बरेली।एक माह से भूख हड़ताल पर बैठी भूमाफियाओं और भ्रष्टाचार की पीड़ित विधवा जिम्मेदार कह रहे संज्ञान में नहीं

एक माह से भूख हड़ताल पर बैठी भूमाफियाओं और भ्रष्टाचार की पीड़ित विधवा जिम्मेदार कह रहे संज्ञान में नहीं

मुजीब खान

बरेली / महानगर के दामोदर पार्क में भूमाफियाओं और भ्रष्टाचार से पीड़ित एक विधवा नन्हीं देवी भूख पर बैठी है लेकिन अचरज की बात यह कि उसकी समस्याओं का समाधान तो दूर की बात जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक माह बैठी एक विधवा महिला के विषय में प्रशासन को जानकारी ही नहीं जबकि प्रशासन और खुफिया विभाग हर समय एलर्ट दिखाई देता है ऐसे जानकारी न होने की बात गले नहीं उतर रही । जबकि पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर गोरखपुर में सीएम योगी के दरबार तक जा चुकी है ।

उधर भूख हड़ताल पर बैठी विधवा महिला का कहना है कि उसकी खेती की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है। जिसकी शिकायत में कई बार पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से कर चुकी है। उनसे बताया कि वह गोरखपुर में जाकर सीएम योगी से भी शिकायत कर चुकी है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब चाहे प्राण चले जाएं लेकिन वो भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी।

नन्ही देवी का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने कमिश्नर, डीएम, एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना दिवस, समाधान दिवस, तहसील दिवस हर जगह शिकायत की लेकिन सिस्टम के आगे हार गई। कही भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।

जिसके बाद महिला को न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। 

जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बुझिया जागीर परगना निवासी पातीराम की पत्नी नन्ही देवी पांच फरवरी से बरेली के दामोदर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठी हुई है।

लेकिन इनकी सुध लेने आज तक कोई अधिकारी नहीं आया। ये हाल तब है जब दामोदर पार्क के पास ही सभी अधिकारियों के ऑफिस और निवास है और पार्क के सामने कमिश्नर का ऑफिस भी है। लेकिन इस गरीब महिला की सुध लेने वाला कोई नहीं है। नन्ही देवी किसान जाति से है। उनका कहना है की उनके पड़ोस में रहने वाले लोगो ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। उन्होंने बताया की उनकी चार बीघा जमीन पर कब्जा है। नन्ही देवी का आरोप है की उन्होंने 25 मई 2022 को बरेली के डीएम से मामले की शिकायत की थी। जिसकी जांच उस वक्त मीरगंज तहसील के एसडीएम ने की थी। जांच में पाया गया था की नन्ही देवी की जमीन पर मानसिंह आदि द्वारा कब्ज़ा किया गया है। लेकिन उनकी जमीन को आज तक कब्ज़ा मुक्त नहीं करवाया गया। नन्ही देवी का कहना है तब से आज तक वो सैकड़ो बार सभी अधिकारियों से शिकायत कर चुकी लेकिन गरीब होने की वजह से हमारी कोई सुनता ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *