Tuesday, December 16

बलिया।श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई, स्व. प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता जवाहर सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि

श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई, स्व. प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता जवाहर सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि

  संजीव सिंह बलिया। जिस- जिस  से पथ पर  स्नेह मिला

उस उस साथी को धन्यवाद

  मुरली छपरा: शिवपुर दियर उर्फ कर्ण छपरा गावं के शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले प्रख्यात शिक्षाविद प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पैतृक गावं  कर्ण छपरा स्थित घर पर  सुंदर कांड के साथ  आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में घर समाज के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। उनके बड़े पुत्र राजेश सिंह ‘गुड्डू’ व छोटे पुत्र सत्यम सिंह ‘लाला’ ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि आज पिताजी की तीसरी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।। पापा ! मैं हमेशा आपके सद्कर्मों और आदर्शों पर चलकर , आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर औऱ आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूँगा । आपकी यादें हमारे दिलो में हमेशा बनी रहेगी ।पूर्व अवकाशप्राप्त शिक्षक भाई शैलेन्द्र सिंह व मुख्य अवर अभियंता भाई अनिल सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बड़े भईयां के सपनों को पूरा करना घर परिवार का कर्तव्य होता है उनके ही छत्र छाया उनके ही आशीर्वाद से घर परिवार के लोग को इतने बड़े भारतीय प्रशासनिक पद व एक दर्जन से अधिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनके सपनों को घर परिवार के लोग लगातार पूरा कर रहे हैं यह हम सभी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर IAS सौरभ सिंह ,कंचन सिंह , वार्डेन

वंदना सिंह ,माधुरी सिंह, शिक्षिका कविता सिंह,

अजीत सिंह,हाथी सिंह, सुनीता सिंह, रिमझिम सिंह,चंदन सिंह’ दीपू, शुभम सिंह,राज सिंह, रोज सिंह,रिया, प्रिंस सिंह,अंश सिंह ,पंखुरी सिंहआदि गावं के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *