
श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के गौवापार अधीनपुरा गांव में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ परिसर से निकलकर मालीपुर, जमुआंव तिरनई ख़िजिरपुर फरसाटार चौकियां आदि गांवों का भ्रमण करते हुए सरयू के पवन तट पर पहुंचा।
कलश को सरयू के पावन जल से यज्ञ स्थल पर प्रतिस्थापित किया गया। पित वस्त्र पहने सकड़ों महिला बच्चों ने कलश यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा गाजे बाजे एवं हाथी घोड़े से सुसज्जित रही। समस्त अनुष्ठान अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पंडित अभिषेक कुमार वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया। प्रधान अशोक चौरसिया, विशाल कुमार रघुवंश पटेल, हंसनाथ उदयभान, राजकुमार, सुनील आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

