Thursday, December 18

बलिया।बाइक और स्कॉर्पियो की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल

बाइक और स्कॉर्पियो की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) गड़वार मार्ग के ताखा पुलिस चौकी के समीप सोमवार की दोपहर बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हादसे के बाद ग्रामीण समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों के साथ सड़क पर शव को रखकर ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दी। बताया जाता है कि पकड़ी थाना के गढ़मलपुर सहुलाई निवासी मनोज राजभर (29) और गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी अविनाश राजभर (25) किसी काम से बाइक द्वारा बलिया की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ताखा के समीप के पहुंचे तभी सामने से आ रही स्कार्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मनोज राजभर तथा अविनाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को घायल अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने मनोज राजभर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अविनाश राजभर की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर दुर्घटना से गुस्साये मृत मनोज के परिजन व ग्रामीण शव को लेकर ताखा चट्टी के समीप ढाई घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *