Tuesday, December 16

आजमगढ़।विधान परिषद सदस्य ने किया शीशी रोड का लोकार्पण 

विधान परिषद सदस्य ने किया शीशी रोड का लोकार्पण 

आजमगढ़। शनिवार को मोहनाट गांव में मुख्य मार्ग से अंदर गांव में जाने वाले खड़ंजा को सी सी रोड बनाने का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया। उन्होंने बताया कि वह आज कल अपने पैतृक आवास रहेंगे ।अपने निधि से होने वाले जनपद के 31 गांव में सी सी रोड़ों का उद्घाटन करेंगे। जिसमें रानी पुर , पिपरी , तेजापर , मनियारपुर, मुंडेरा, मठ गोविंद, पाती , हंसना डीह, घनकटा, वनकट जगदीश पुर, शकर कोला, विशुन पूरा, विसई पुर, धरौली, बरई पुर, महादेव पुर, गौरी, वाजिदपुर, बनवारी पट्टी, भीलम पुर छपरा, करमहा , जमीन दशांव , मंगित पुर, छीतौनी, उसुरकुढ़वा , करमहा, आदि गांव में शिलान्यास करेंगे और 16 गांव में निर्माण हो चुके है । सी सी मार्गों का लोकार्पण करेंगे । उन्होंने बताया कि निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र के सभी भाजपा बूथ अध्यक्षों के घर बारह सौ सोलर लाइट लगाई जा रही है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन कि सरकार से चारों तरफ विकास कार्य हो रहा है।

इस अवसर पर जयराम उपाध्याय योगेन्द्र कुमार अखिलेश पाठक राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, डॉक्टर शहनवाज ख़ान ,विनोद पांडेय ,महेंद्र पांडेय, ज्ञान चंद पाठक, रंजीत चौहान, हरिकेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *