Friday, December 19

बलिया।शॉर्ट सर्किट से साड़ी और रेडीमेड की दुकानों में लगी भीषण आग

शॉर्ट सर्किट से साड़ी और रेडीमेड की दुकानों में लगी भीषण आग

इस आगलगी में लगभग डेढ़ करोड की क्षति का अनुमान

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के मुमताज साड़ी हाउस व आफताब रेडीमेड की दुकान में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उसमें रखें दोनों दुकानो के लगभग डेढ़ करोड़ के समान जलकर खाक हो गए. घटना के बाद दुकानदार सदमे में हो गये हैं।सूचना पाकर उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक मौके वारदात में पहुंचकर क्षति का जायजा लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग पकड़ ली।दुकान से निकलते धुएं की लपेट देख आसपास के लोग व दुकानदार एकदम सहम गये। तत्काल उन्होंने दुकान स्वामियों को इसकी खबर करने के साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दुकान स्वामी व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घंटो प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया। तब तक उसमें रखे मुमताज साड़ी हाउस के दुकान का सारा सामान (कपड़े) व आफताब रेडीमेड की दुकान में लगे रेडीमेड के सभी कपड़े जलकर खाक हो गए. दुकान स्वामियों की माने तो लगभग दोनों दुकानों का डेढ़ करोड़ रुपए की क्षति हुई है। बताया जाता है कि होली व रमजान के त्यौहार को देखते हुए इन दुकानदारों ने अपने दुकानों में जल्द ही कपड़ों का स्टॉक लगाया था।आग की विकरालता इस प्रकार थी कि पूरे अगल-बगल के दुकानदार अपने-अपने दुकान को खाली करने में लग गए। घटना से नगरा बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *