
दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र प्रभुनाथ हरिजन निवासी रेकुआनसीरपुर थाना नगरा जिला बलिया को मुखबीर की सूचना पर गड़वार मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 11.40 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस द्वारा चालान मा0 न्यायालय किया गया।

