
जलापूर्ति के लिए पाईप लगाने हेतु खोदी गयी सड़क से ग्रामीण परेशान
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भारत सरकार द्वारा संचालित योजना हर घर जल के तहत क्षेत्र में जमीन के अन्दर लगाए जा रहे पाईप के लिए खोदे गये सड़क को अपने हाल पर छोड़ दिए जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के चरौंवा ग्राम पंचायत में उक्त योजना में कार्यदाई संस्था द्वारा चल रहे पाईप लगाने के कार्य में सीमेन्टेड व इण्टरलाकिंग सड़क की खुदाई करके पाईप को लगाया जा रहा है। एक तरफ इलाके को शुद्ध जल की आपूर्ति के लिए व्यवस्था में सड़क खोद कर पाईप डालने के कार्य के बाद खोदी हुई सड़क को उसी तरह छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन काफी कष्टदायी हो गया है। राहगीर सहित गांव के पढ़ने जाने आने वाले छोटे बच्चों व गांव के लोगों दिन में परेशानी तो होती ही है वहीं रात में तो आवागमन में भारी समस्या पैदा हो जा रही है। इस मार्ग से जाने में साइकिल बाइक वालों की तो सामंत आ जाती है लोग गिरते हुए भारी मशक्कत से निकल पाते हैं। इस समस्या से पीड़ित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

