Tuesday, December 16

शाहजहांपुर /बजट में सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में की 60 प्रतिशत बढ़ोतरी : पाण्डेय

बजट में सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति में की 60 प्रतिशत बढ़ोतरी : पाण्डेय

संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण शेषनाथ पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी

मुजीब खान

शाहजहांपुर / महानगर के मदरसा नुरुल हुदा में आयोजित परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण शेषनाथ पांडेय कार्यक्रम के बाद जनपद के पत्रकारों से भी रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी बजट में अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति को बढ़ोत्तरी करने के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई ।

संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एस एन पांडे ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट में गत वर्षो से इस वर्ष 60% बजट बढ़कर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु बजट का प्रावधान किया है गत वर्ष छात्रवृत्ति हेतु 220 करोड़ का बजट था इस वर्ष 365 करोड रुपए का बजट किया गया है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन छात्र-छात्रा छात्र छात्रवृत्ति पाकर अपनी शिक्षा को पूर्ण कर सकें उन्होंने कहा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उनकी शिक्षा की प्रति शासन गंभीर है अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को चाहिए शिक्षा प्राप्त करें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाएं उन्होंने कहा आज का दौर आधुनिक शिक्षा का दौर है मदरसों में जो शिक्षा ग्रहण कराई जा रही है शाहजहांपुर में आकर महसूस हुआ मदरसे दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यह मदरसा जनपद में आदर्श मदरसा साबित हो रहा है और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहा है।इस दौरान उनके साथ जनपद के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद मदरसा प्रबंधक हाजी रिजवान प्राचार्य इकबाल हुसैन खान आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *