Tuesday, December 23

आजमगढ़।आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पीस कमेटी की हुई बैठक बैठक 

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में हुई पीस कमेटी की हुई बैठक बैठक 

 आजमगढ़। आगामी महाशिवरात्रि, होली व रमजान आदि त्योहारों को लेकर शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने भाग लिया । बैठक में धर्मगुरूओं से आपस में मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *