
शिक्षा अधिकारी ने किया शिक्षक संकुल बैठक का शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया। जिले के पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली दुबहर में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मण्डलीय सहायक निदेशक मनोज मिश्र व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह रहे। संकुल बैठक का शुभारंभ अतिथि द्वय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
संकुल बैठक के संयोजक दुबहर के खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने अतिथियों को बुकें शाल मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। संकुल बैठक में मुख्य अतिथि ने बच्चों के द्वारा बनाई गयी आर्ट एन्ड क्राफ्ट , टी एल एम गैलेरी का अवलोकन किया। मुख्य अतिथियों ने शिक्षा के विभिन्न बिन्दुओ ,निपुण लक्ष्य प्राप्ति, इको क्लब के बिन्दुओ पर चर्चा की। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के गुरुत्तर दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। वहीं कार्यक्रम का संचालन अब्दुल अव्वल ने किया।

