
श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज सिसवारकलां में विदाई समारोह हुआ संपन्न: कविताओं और गीतों से जताया आभार
संजीव सिंह बलिया। नगरा:थाना क्षेत्र के सिसवारकलां में स्थित श्री राम अशीष सिंह इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कक्षा 10वीं,12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भावुक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष सिंह ‘सोनू ‘ने की, जिसमें प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं और गीतों के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया। विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को याद करते हुए छात्र भावुक हो गए और एक-दूसरे से गले मिलकर रोए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक आशुतोष सिंह सोनू ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि यह विदाई नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा की ओर एक कदम है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि विद्यालय परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए सफलता प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।

