
झोला सहित मोबाइल नगदी गायब
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के बछईपुर के पास सुल्तानपुर गेट से उतर सुल्तानपुर जाते समय इन्द्रजीत यादव के घर के सामने जल रहे आग तापते समय झोला छुट गया। जिसकी सूचना 112 पर देने पर कहीं पता नहीं चला। फेफाना थानाक्षेत्र के सागरपाली निवासी निर्मला सिंह पत्नी हरेराम सिंह ने अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर गेट पर जीप सेज उतरकर सुल्तानपुर अपने बहनोई के घर जा रही थी रास्ते में इन्द्रजीत यादव के दरवाजे पर आग जलता देख ठण्ड के कारण तापने लगे और जाते समय साथ में लिया झोला वहीं पर छुट गया। जिसमें रेडमी टेन मोबाइल जियो का सिम नं 9325070513 और पैसा सामान आदि था। बहनोई के घर पहुंची तो पता चला की झोला नहीं है। बहुत छानबिन करने पर पता नहीं चला। इसकी सूचना 112 सहित लिखित रुप से थाना नगरा पुलिस को दे दी गयी है।

