
कांट पुलिस ने दर्ज किया बदायूं निवासी ग्राम प्रधान के देवर सहित पांच पर विवाहिता के उत्पीड़न का मामला
दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भ में पल रही बच्ची को भी मार डाला युवक के ग्राम प्रधान भावी से भी है अवैध संबंध
शाहजहांपुर / जनपद के थाना कांट पर बदायूं के थाना उसावां के ग्राम नैनमई निवासी एक युवक और पांच परिजनों पर जन शिकायत प्रकोष्ठ के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमे विवाहित के साथ दहेज के लिए मारपीट करना और उसी मारपीट में विवाहिता के पेट में पल रही कन्या की हत्या करके महिला की बच्चेदानी नष्ट करने सहित ग्राम प्रधान भाभी से अवैध संबंध की धाराएं भी लगाई गई मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जन शिकायत प्रकोष्ठ में दी गई शिकायत में जनपद के थाना कांट अंतर्गत सिकंदरपुर खुर्द मझरा नौसरा पोस्ट निवासी भूतपूर्व सैनिक राम औतार पुत्र स्व झम्मन लाल ने अपनी पुत्री पूनम देवी का विवाह 22.जून .2023 को रिंकू सिंह पुत्र लट्ररी राम निवासी ग्राम नैनामई थाना उसावां जिला बदायूं के साथ की थी रिंकू सिंह व उसके पिता लटूरी राम व भाई अशोक व भाभी रिवन देवी जो वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, इनकी मांग के अनुसार प्रार्थी ने शादी में दान-दहेज दिया करीब 5 लाख रूपये शादी में खर्च किये। परन्तु प्रार्थी की पुत्री पूनम देवी के पति रिंकू सिंह व ससुर लटूरी राम व जेठ अशोक व जेठानी रिवन देवी दिये गये दहेज से संतुष्ट नही थे। और शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में एक कार व एक औटो मेटिक वाशिंग मशीन की मांग की प्रार्थी की पुत्री ने अपने ससुराल वालो को काई बार समझाने का प्रयास किया और कहा मेरे पिता अब आपकी मांग पूरी करने में असमर्थ है। इस बात पर उपरोक्त चारों लोगों ने एक राय होकर लड़की को रिंकू सिंह से पिटवाया और छत की सीढ़ियों से पीछे से अचानक धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया और कहा धक्का मजाक में धोखे से लग गया और तीसरी बार गर्भवस्था के 9 महीने में जान से मारने की नियत से उपरोक्त चारों लोगों ने सलाह करके रिंकू द्वारा चप्पल पहने हुये लड़की के पीठ व कोख में कई जोरदार लाते मारी जिस कारण चोट की वजह से बच्चा पेट में खत्म हो गया। मृत बच्चा एक लड़की थी जो चोट के कारण बच्ची का आधा शरीर नीला पड़ गया था। मृत बच्चा सरकारी अस्पताल उसावां में पैदा करने के दौरान गर्भाशय क्षत विक्षत हो गया प्रार्थी की पुत्री की हालत अभी भी खराब है। प्रार्थी की पुत्री के 7 अल्ट्रासांउड हो चुके है। प्रार्थी की पुत्री को उपरोक्त चारों ससुराल वालो ने मार पिटाई के दौरान खुद की आत्महत्या कर लेने की कई बार धमकी दी कि यदि तुमने अपनी मार पिटाई के बारे में किसी को बताया तो हम चारो आत्महत्या कर लेगें। और कलंक तुम्हे लगेगा। और फिर तुम इस घर में अकेली रहना। पूनम देवी के पति रिंकू सिंह का अपनी सगी भाभी रिवन देवी के साथ अवैध सम्बन्ध है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा उसकी पुत्री ने उन्हे आपत्ति जनक स्थिति में कई बार देखा और पूनम देवी के पूछने पर रिंकू सिंह ने स्वीकार भी किया। हम ऐसे ही साथ रहेगें। गर्भ में पल रही बच्ची की हत्या के लिए उपरोक्त चारों लोग जिम्मेदार है। प्रार्थी अपनी पुत्री को उसावां थाने की पुलिस की मदद से व 112 पर काल कर बुलाकर उसावां थाने के प्रभारी निरीक्षक को 14.दिसम्बर.2024 को प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी अपनी पुत्री को घर लाकर इलाज करवा रहा है। उपरोक्त ससुराल वालों ने लड़की को जेवर व एक रुपया तक नही दिया प्रार्थी अपनी लड़की को पहने हुये कपड़ों में अपने साथ लाया शिकायती पत्र में राम अवतार ने कहा कि अपनी पुत्री को कानूनी तौर पर न्याय दिलाने को एक प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कांट को दिनांक 19 दिसम्बर .2024 में दिया जिसमे काट पुलिस द्वारा घटना क्रम का सत्यापन लड़की के ससुराल वालों को कोतवाली कांट में बुलवाकर करवा दिया। जिस पर पुत्री के ससुराल के लोग इसके घर आए और फैसला करने का डबाव बनाने लगे जिसपर उसने मना किया तो जान माल कि धमकी देकर चले गए । उक्त शिकायत पर जन शिकायत प्रकोष्ठ के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके मामले को जांच की जा रही है जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

