Tuesday, December 16

बलिया।दलित युवती का अपहरण, तीन पर मुकदमा दर्ज 

दलित युवती का अपहरण, तीन पर मुकदमा दर्ज 

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव से शुक्रवार की देर रात दलित युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है. परिवार वालों ने युवती को बरामद करने की गुहार सीएम पोर्टल पर भी लगाई है. पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि कुड़सर थाना हलधरपुर के युवक अरुण गुप्ता ने विश्वजीत सिंह व अभय गुप्ता संग शुक्रवार की देर शाम सड़क पर जाते समय युवती का अपहरण कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि युवती के अपहरण करने का अभियोग पंजीकृत कर बरामद के प्रयास चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *