Tuesday, December 16

आजमगढ़।नकदी सहित आभूषण चोरी 

नकदी सहित आभूषण चोरी 

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के समसाबाद वरसातीगंज के तकिया कस्बे में शनिवार की रात में एक मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी और आभूषण उठा ले गये ।रविवार की सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे की बाहर से कुंडी लगाई गई थी।

 जानकारी के अनुसार समसाबाद वरसातीगंज के तकिया कस्बे में गौरव गौड़ पुत्र लल्लन का दो मंजिला मकान है ।गौरव गौड़ के अनुसार शनिवार रात को भोजन के बाद सभी लोग भूतल स्थित कमरें में जाकर सो गये। रविवार को सुबह जब उठे कमरे की कुडी बाहर से बंद थी। आवाज पर आस पास के लोगों ने कमरे की कुंडी खोली ।जब ऊपरी मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा था। समान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सिंगार दानी में रखा पच्चीस हजार रुपए( 25 हजार),सोने का मांग टीका, पावज़ेब, चांदी की करधनी, सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए। परिजनों ने‌ चोरी की जानकारी पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरव गौड़ पुत्र लल्लन प्रसाद के द्वारा अहरौला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *