विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि – गिरिजेश
आजमगढ़ । राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ ब्लाक इकाई तहबरपुर की बैठक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल धनियाकुड़ी के प्रांगण में हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने, अभियान बनाकर लोगो को जोड़ने, अपार आई डी बनाने में आने वाली बाधाओं, विधायक एवं सांसद निधि द्वारा विद्यालयों को विकास करने तथा उनके समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में तहबरपुर ब्लाक इकाई को सक्रिय करने के लिए राहुल राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका लोगों ने स्वागत किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि है।प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक का संचालन करने वाले प्रबन्धकों के समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए संगठन लड़ाई लड़ेगा। उनके मान सम्मान पर कहीं भी आंच नहीं आने दिया जायेगा। हर लड़ाई संगठित होकर लड़ी जायेगी।
बैठक की अध्यक्षता राज नाथ पाल तथा संचालन शारंगधारी यादव राज ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव, प्रभात राय, सूर्यनारायण यादव, राजीव ,सर्व जीत गुप्ता, उमाकान्त यादव, शिव पूजन यादव, मो.आमिर ,विजय यादव, एडवोकेट पवन कुमार, राम बदन यादव आदि ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।
