Friday, December 19

आजमगढ़।अहरौला में एक प्रधान एक क्षेत्र पंचायत और 16 वार्ड सदस्य के लिए होने हैं चुनाव

अहरौला में एक प्रधान एक क्षेत्र पंचायत और 16 वार्ड सदस्य के लिए होने हैं चुनाव

 आजमगढ़। विकासखंड अहरौला के सबसे बड़ी और पुरानी बाजार मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई है। बरईपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्थान रिक्त चल रहा है ।तो क्षेत्र के लगभग कई गांव में 16 वार्ड सदस्यों की जगह रिक्त हैं ।इसके चुनाव के लिए शासनादेश जारी किया गया। चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई । 5 फरवरी से प्रत्याशियों के लिए पर्चा बिक्री शुरू हो गया है ।जिसमें ग्राम प्रधान के लिए प्रत्याशी के लिए 8 पर्चे बिक चुकें हैं।जिसमें एक पर्चा सुबह के 11:30 तक ग्राम प्रधान पद के लिए दाखिल हुआ है । बरईपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए तीन पर्चा बिके हैं। अभी तक इसमें कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। 16 वार्ड सदस्यों में 16 पर्चे बिके हैं। जिसमें अभी तक 6 पर्चे दाखिल हुए हैं। चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह है और सहायक चुनाव अधिकारी वीर बहादुर यादव हैं । एडियो पंचायत अमरजीत सिंह की देखरेख में पर्चा दाखिले की कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गेट पर पुलिस बल लगाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं काउंटर पर मनीष उपाध्याय पप्पू मौर्य गोपाल प्रमोद कुमार आदि लोग देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *