Thursday, December 18

हापुड़।सपा की मासिक बैठक का आयोजन।

सपा की मासिक बैठक का आयोजन।

लेखराज कौशल 

हापुड़ / समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हापुड़ की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा और कुम्भ में हुई दुर्घटना के लिए दो मिनट का मौन धारण किया तथा आगामी 25 फरवरी क़ो pda की रैली के बारे में विचार विमर्श किया और विफल बीजेपी सरकार के बारे में चर्चा की।

जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर, मिडिया प्रभारी संजय सिंह यादव और ललित कुमार एडवोकेट ने सयुक्त रूप से कहा की हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और कुम्भ के मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवज़ा दिया जाए।सरकार उन लोगों की मदद के लिए आगे आए, जिन्होंने लोगों की मदद की लेकिन पैसे और सामान के बिना, भूखे-प्यासे त्रस्त लोगों ने मजबूर होकर उनकी दुकान की खाद्यसामग्री का उपभोग कर लिया। ऐसे दुकानदारों की क्षतिपूर्ति करने का दायित्व सरकार का है।सच्चे आँसुओं का सैलाब, अहंकार के हिमालय को भी बहा ले जा सकता है, सत्ता का दंभ तो उसके सामने कुछ भी नहीं है। 

जिन्होंने अपनों को खोया है उनकी हृदयविदारक व्यथा सुनने के लिए अब केवल महामहिम से ही उम्मीद बाक़ी है। महामहिम की महाकुंभ की यात्रा के दौरान उप्र की असफल भाजपा सरकार, अपनी नाकामी छुपाने के लिए कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। ऐसे सभी लोगों की आवाज़ महामहिम के समक्ष उठानी चाहिए।जिला कार्यालय पर प्रस्तुत हुए पदधिकारी जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर. मीडिया प्रभारी. संजय सिँह यादव. ललित कुमार एडवोकेट. इक़बाल कुरैशी. पुरुषोत्तम एडवोकेट. भूषण त्यागी. अली मुर्तजा धीरज यादव. मोहम्मद उमर दराज. सीमा तनेजा.आज़ाद अली. नरेश कुर्मी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *