
अहरौला बाजार में अराजक तत्वों ने मैजिक जलाई, व्यापारियों में आक्रोश
आजमगढ़ ।अहरौला कस्बे के सब्जी व्यवसाई किशुन सोनकर की मैजिक पिकअप वाहन को दूसरी बार कुछ अराजक तत्वों ने रात में आग लगा दी। जिसमें पिकअप जलकर नष्ट हो गयी।मतलूपुर कस्बे में पूर्व प्रधान आनंद पांडेय के दरवाजे पर किशुन सोनकर की मैजिक खड़ी थी। खड़ी पिक अप पर अराजक तत्वों ने रात्रि लगभग 10 बजे डीजल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया। मैजिक जलते देखकर लोग दौड़कर आग बुझाई।
वाहन में आगजनी की घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। रात के 2:00 तक व्यापारी काफी संख्या में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह के साथ अहरौला थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे ।थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
