Thursday, December 18

साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा मुबारकपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन 

साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा मुबारकपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन 

आजमगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा निम्न साइबर अपराधों के प्रकार व उससे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

बताया कि किसी को भी अपने बैंक/एटीएम की गोपनीय पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।किसी भी ई-कामर्स कम्पनी का डिलिवरी प्राप्त करते समय डिलिवरी कोड देना होता है, कोड को देनें से पूर्व पूरा मैसेज अवश्य पढें कि जो कोड आपके मोबाइल पर आया है वह सम्बन्धित का डिलिवरी कोड ही है कि कहीं कोई साइबर फ्राड से संबंधित ओटीपी तो नहीं है।डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आपके पास आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और कोई हैक न कर सके। किसी भी आनलाइन गेम को खेलते समय अपने ईमेल एवं पासवर्ड को अपने साथ खेल रहे प्लेयरों के साथ शेयर ना करें।   और अंत में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्राड हो जाता है तो तत्काल सहायता हेतु *साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज करायें या अपने नजदीकी साइबर थाना/साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *