
गंभीरपुर पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। सरायमीर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 31 जनवरी को वादिनी द्वारा थाना गंभीरपुर पर जाकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को 27 जनवरी की रात्रि करीब 01.00 बजे सचिन पुत्र कैलाश निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर व सुनील पुत्र महेन्द्र निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा भगा ले जाने व उलाहना देने पर सचिन तथा सुनील के परिजनों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। उ0नि0 संदीप दूबे हमराही पुलिस बल के साथ वांछित सचिन पुत्र कैलाश को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
