Wednesday, December 17

आजमगढ़।यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर किया कार्य।

यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर किया कार्य।

आजमगढ़। यूपीएस के विरोध में शिक्षक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उन्होंने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन के साथ शिक्षण व अपने काम-काज किया।पुरानी पेंशन बन्द हो जाने से शिक्षक कर्मचारियों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। वे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ आये दिन कोई न कोई विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का गजट जारी किया। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों को अपना अहित दिखाई पड़ रहा है। कर्मचारी संगठनों ने गजट का प्रतिकारातमक प्रति जलाकर विरोध भी जताया।यूपीएस का विरोध व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया। अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम काज किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा कि 25 साल तक एनपीएस कटौती के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को 50% पेंशन मिलना मुश्किल है। यूपीएस कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। सरकार हमारे बुढ़ापे का सहारा छीन रहीं हैं।हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक नेता प्रदीप सिंह, अंनत राय, चन्द्र शेखर राय, धीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र राय,नीरज सिंह,सुरजन राम, लालजीत यादव,अंकुर मणि, इंदुबाला सहित शिक्षक कर्मचारियों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *