Wednesday, December 17

हापुड़/दस रुपए के फटे नोट को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल।

दस रुपए के फटे नोट को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल।

लेखराज कौशल 

हापुड़/ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में मंगलवार की शाम को दुकान पर फटे 10 रुपए के नोट को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दुकान पर बैठी युवती से मारपीट करने का मामला भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस दौरान गांव में दहशत की स्थिति बनी रही। लोगों घरों में छिप गए।

 गांव खेड़ा की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह घर में ही परचून की दुकान चलाती है। मामला मंगलवार की शाम का है जब पड़ोस की एक बच्ची दुकान पर सामान लेने के लिए आई थी। 10 रुपए का नोट फटा होने के कारण दूसरा नोट लाने की बात कही तो पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने दुकान पर आकर युवती से अभद्रता की। इसके बाद कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। शोर सुनकर पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवती को बचाया। आरोपियों ने तुरंत मकान पर जमकर पत्थराव भी किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़िता की तैयारी के आधार पर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा साथ ही जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *