
आजादी के 76वीं वर्ष गांठ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान श्यामसुंदर कुमार ने प्राथमिक विद्यालय पंचखोरा ग्राम पंचायत सचिवालय में फहराया गया तिरंगा।
आजमगढ़।76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए हर रोज देश कोई न कोई नई उपलब्धि हासिल कर रहा है।उसी कड़ी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर देश और प्रदेश में उत्सव मनाया जा रहा है।इसी उत्सव के माहौल में आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत सचिवालय पंचखोरा प्रांगण में ग्राम प्रधान श्याम सुंदर कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।और मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन किया गया। विद्यालय के सारे बच्चों ने कई प्रकार के देश भक्ति गीत, नाटक प्रस्तुत करके अध्यापकों और अभिभावकों के मन को मोह लिया। ग्राम प्रधान श्याम सुंदर कुमार ने 26 जनवरी के बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामवाशियों को बताया। फिर अंत में मिष्ठान वितरण किया ।

