Tuesday, December 16

हापुड़।फायरिंग मामले में फरार चल रहे 25 – 25 हजार के दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हाथ

फायरिंग मामले में फरार चल रहे 25 – 25 हजार के दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हाथ

लेखराज कौशल

हापुड़। जनपद के थाना देहात इलाके में घर के बाहर बैठे एक युवक पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 25-25 हजार के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

एएसपी विनीत भटनागर बताया कि गांव श्यामपुर के सैंसरपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 11 अक्टूबर 2024 को उसके घर पर कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उसके रिश्तेदार और परिचित भी शामिल हुए थे। सुबह के समय करीब 10 बजे दो बाइकों पर सवार होकर गांव के ही कुछ लोग हथियारों से लैस होकर आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित द्वारा पूर्व में कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में फैसला करने की धमकी दी, इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसके बेटे के कूल्हे और जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसमें पुलिस ने छानबीन कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वही दो आरोपी लबे समय से फरार चल रहें थे।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया 11 अक्टूबर को दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने घर के बाहर बैठे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अन्य फरार चले रहे दो मुख्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।दोनों आरोपियों नें अपना नाम गुल्लु उर्फ़ शिवांश शर्मा और सुशांत उर्फ़ विक्की उर्फ़ कबूतर बताया है। दोनों आरोपियों से एक पिस्टल, एक तमचा, कारतूस, एक कार बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *