
डेढ़ लाख में तय हुई शादी शादी के बाद पैसा लेकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार शादी कराने वाली मौसी को पकड़ा
बदायूं / जनपद के थाना उसावां क्षेत्र में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया जिसमें पहले एक महिला द्वारा एक युवक बहला फुसला कर अपनी भांजी के साथ 1 लाख 50 हजार रुपए में शादी तय बाद बहाना बनाकर पटना देवकली मंदिर में शादी कराई और युवक से पैसे ले लिए दौरान दुल्हन ने शौच का बहाना किया और गैंग के साथ रफूचक्कर हो गई बाद दुल्हन के फरार होने के अंदेशे पर भागने की जुगाड में लगी उसकी मौसी को पकड़ लिए युवक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम रावत पुर का है जहां का निवासी रामपाल पुत्र राजेश्वर ने तहरीर में बताया कि जनपद हरदोई के कस्बा टंडियावा निवासी गुड़िया उर्फ पूजा पत्नी राधेश्याम ने उसे फोन करके कहा कि तुम डेढ़ लाख रुपए खर्च कर सको तो तुम्हारी शादी हम अपनी बहन की लड़की के साथ करवा देंगे महिला की बातों में आकर उसने हामी भर दी और डेढ़ लाख रुपए लेकर शादी करने को टंडियावा पहुंच गया जहां उसने अपनी बहन की लड़की सोनी को दिखाया और कहा कि सजातीय होने के कारण यहां लोग विरोध करेंगे चलो तुम्हारी शादी पटना देवकली शिवमन्दिर में करवा देते और लड़की व उसके परिजनों को लेकर पटना आ गए जहां हम दोनों की शादी करवाई इसके बाद महिला ने उससे रुपए ले लिए इस दौरान थोड़ी देर बाद सोनी जिससे उसकी शादी हुई थी शौच का बहाना बनाकर अपने अन्य साथियों के साथ रफूचक्कर हो गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौसी भी भागने की जुगाड में थी तभी हम।लोगो ने उसे पकड़ लिया और सोनी के विषय में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तो भाग गई इसको लेकर थाने में तहरीर दी कार्यवाही करके उसे न्याय दिलाया जाए।

