Thursday, December 25

जौनपुर।युवा समाजसेवी की तरफ से बांटे गए कंबल , कंबल पाकर चहक उठे चेहरे।

युवा समाजसेवी की तरफ से बांटे गए कंबल , कंबल पाकर चहक उठे चेहरे।

जौनपुर/ बदलापुर 

जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा में शुक्रवार को युवा समाजसेवी दाऊद अंसारी द्वारा क्षेत्र में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया‌ । इस दौरान कुल डेढ़ सौ से अधिक गरीबों को कंबल बांटे गए। इस दौरान मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मिश्रीलाल गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, दाऊद अंसारी ने यह काम समाज के सभी गरीबों के लिए किया है चाहे वह किसी जाति और धर्म का हो आज के युवाओं को ऐसी सीख लेनी चाहिए। वहीं दाऊद अंसारी ने समाज के हर वर्ग के लिए में सदैव खड़ा रहूंगा जो भी मुझे जहां याद करेगा मैं उसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर काशी ठेकेदार, राम लखन पाल , मुस्ताक अंसारी, बेचू बृज केसर तिवारी, एजाज , इलियास अंसारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *