Sunday, December 14

सम्भल।बर्क को मिले नोटिस की बढ़ी तारीख, 23 जनवरी तक का मिला समय

बर्क को मिले नोटिस की बढ़ी तारीख, 23 जनवरी तक का मिला समय

सम्भल।जिले के  सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किल फिलहाल कम नहीं हो रहीं है बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाए जाने के मामले में तहसील प्रशासन ने सांसद को अंतिम नोटिस दिया था अब अंतिम नोटिस की तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है। जिसके बाद प्रशासन सांसद के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है।

वंदना मिश्रा, एसडीएम

सांसद पर बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है इस संबंध में तहसील प्रशासन उन्हें पूर्व में ही तीन नोटिस दे चुका है। सांसद के जबाब से तहसील प्रशासन संतुष्ट नहीं था जिसके बाद सांसद को तीसरा नोटिस देकर तहसील प्रशासन ने सोलह जनवरी तक जबाब मांगा था। अब तहसील प्रशासन ने नोटिस की तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। एसडीएम का कहना है कि सांसद ने नया वकील नियुक्त किया है इसीलिए नोटिस की डेट बढ़ा दी गई है। जबाब न मिलने या अपूर्ण जबाब मिलने पर सांसद के खिलाफ संबंधित एक्ट के प्रावधानों के तहत जुर्माने की कार्यवाही हो सकती है। एक ओर जहां सांसद पर बिजली चोरी में एक करोड़ इक्यानवे लाख का जुर्माना लगा है वहीं मकान में मामले में भी कम से कम जुर्माना तो लग सकता है।

बाइट – वंदना मिश्रा, एसडीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *