
संघ के सहभोज में स्वयंसेवकों ने खिचड़ी का उठाया लुत्फ़ खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न
बलिया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, खण्ड नगरा द्वारा मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में अपनी विशेषता के लिए मकर संक्रान्ति महापर्व पर संघ ने खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर नगरा के प्रांगण में बौद्धिक के पश्चात क्षेत्रीय लोगों ने एक साथ बैठकर पंक्तिबद्ध होकर खिचड़ी का आनन्द लिया। इस अवसर पर आलोक गिरि, प्रेमप्रकाश, सौरभ किशोर, बृजेश सिंह, राजू सिंह चन्देल, सूर्य प्रकाश सिंह पप्पु, जयप्रकाश जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता, सन्तोष पाण्डेय, प्रमोद सोनी, फतेह सिंह, सुरेश सोनी, दीपक कुमार, शशि जायसवाल आदि रहे।

