
आजमगढ़ के सीधा सुल्तान रविदास मंदिर पर सत्संग 19 जनवरी को
आजमगढ़। जनपद के मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित रविदास मंदिर पर 19 जनवरी दिन रविवार को भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होगी। संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ द्वारा रविवार को दिन में 10 बजे से शाम तीन बजे तक मंदिर पर सत्संग भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सत्संग में दूर-दूर से संत महात्मा आयेंगे।
आयोजक संत लाल त्यागी ने लोगों से सत्संग प्रवचन में भाग लेकर अमृत वाणी सुनने तथा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।
