
बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनेगा
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्म 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट स्थित अम्बेडकर पार्क में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के जन्मदिन को मनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों से बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं।बसपा के वरिष्ठ नेता ओमकार शास्त्री,राम पूजन, डाक्टर बाबू राम,ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि बसपा सुप्रीमो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गांव गांव से लोग निकल कर जिला मुख्यालय पर पहुंचे कर जन्म दिन मनायेंगे।
