
बदायूँ।आत्मदाह की कोशिश करने वाले गुलफाम की इलाज के दौरान मौत
बदायूं / एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले गुलफाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले दो कांस्टेबल सहित तीन को निलंबन करने की कार्यवाही के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था जबकि गम्भीर रूप से जली हुई हालत में भी गुलफाम ने पुलिस और विधायक पर आरोप लगाते हुए बयान दिए थे वही पुलिस द्वारा इस मामले को उसकी पत्नी से विवाद के चलते जोड़ा गया और इसी पर जांच केंद्रित करते हुए आग स्वयं को आग लगाने वाले पर भी मुकदमा लिख दिया था।
वहीं1 जनवरी को एसएसपी कार्यालय में नगर बदायूं के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम ने पुलिस व सदर विधायक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपने आप को आग के हवाले कर दिया था जिसका इलाज भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कालेज में चल रहा था जहां आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया था कि युवक का ससुरालियों से दो साल से विवाद चल रहा है। इस मामले में कोतवाली, सिविल लाइंस और मुजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज है। दो दिन पहले इसके खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उसी तनाव में युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। हालांकि एसएसपी ने कोतवाल को निलंबित कर दिया था।

