Wednesday, December 17

अल्मोड़ा।अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अल्मोड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अल्मोड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण

अल्मोड़ा।अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह ने कोतवाली अल्मोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, हवालात और अन्य संबंधित विभागों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों के सम्मेलन में भाग लिया, जहां कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। हरबन्स सिंह ने इन समस्याओं का समाधान किया और उन्हें किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे संपर्क करने का निर्देश दिया।अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को सूचनाओं और अभिलेखों को नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत बीट कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़ा, और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।इसके बाद, अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अल्मोड़ा के विवेचकों का आदेश कक्ष (O.R) आयोजित किया। इसमें विवेचकों ने पुलिस और राजस्व पुलिस क्षेत्र में चल रही लंबित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, शस्त्र लाइसेंस आवेदन पत्रों की जांच, पंचायतनामा जांच, और न्यायालय के आदेशों की तामीली पर चर्चा की।अपर पुलिस अधीक्षक ने विवेचकों को इन लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निरोधात्मक कार्यवाही को बढ़ावा देने और प्रचलित अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।निरीक्षण के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा और अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *