Tuesday, December 16

बदायूँ।डीएम ने आधी रात्रि में किया रैन बसेरों ,जन सेवा केंद्र व गौशाला का औचक निरीक्षण

डीएम ने आधी रात्रि में किया रैन बसेरों ,जन सेवा केंद्र व गौशाला का औचक निरीक्षण

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार की आधी रात्रि मे जन सेवा केंद्र शेखूपुर,सरकी व म्याऊं, रोडवेज के समीप संचालित रैन बसेरा व नौशेरा में गौशाला का औचक निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चौकस होकर पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने रविवार की आधी रात्रि में जन सेवा केंद्र शेखूपुर, सरकी एवं म्याऊं में फार्मर रजिस्ट्री फीडिंग की प्रगति को चेक कर जन सेवा केंद्र संचालको एवं अधिकारियों को फीडिंग तेज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए तथा फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों का व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित किया जाए

जिलाधिकारी ने उझानी के नौशेरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर शीत लहर से गौवंशों के बचाव हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संरक्षक को गौवंशों हेतु गुड़, चना व भूसा, तिरपाल आदि सहित सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में कोई भी पशु हानि नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने बस स्टैंड स्थित अस्थाई रेन बसेरे में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संबंधित को शीत लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए, ताकि यहां ठहरने वालो को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने आमजन से अपील भी की कि यदि कोई असहाय व निर्बल व्यक्ति शीत ऋतु में सड़क पर सोता हुआ दिखाई दे तो तत्काल उसको प्रशासनिक स्तर से संचालित रैन बसेरे में शिफ्ट कराने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *