
भूसी लेने गई नाबालिक बच्ची को बनाया हवस का शिकार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई / जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में भूसी लेने गई एक मासूम नाबालिग बच्ची को एक युवक ने बहाने से बुलाकर जबरन हवस का शिकार बना डाला पीड़ित किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर की कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला कृष्ण नगरिया चौहान थोक के रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कोतवाली शहर में एक पीड़ित द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि उसकी पुत्री के साथ गलत कार्य किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर 12 वर्ष से कम बालिका के साथ दुष्कर्म की धारा सहित पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने बताया कोतवाली शहर इलाके के ही एक स्थान पर आरोपी खेती करता है, वही पर आरा मशीन लगी हुई है। आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची भूसी लेने गई थी, इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

